रिपोर्ट – सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)नूरपुर ,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ० प्र० ब्लॉक इकाई नूरपूर के एक प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात में पत्रकारों का मान सम्मान,क्षेत्र की सुरक्षा, जनता की समस्याएं आदि पर चर्चा की गयी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ० प्र० ब्लॉक ईकाई नूरपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जिला संगठन मंत्री गुणवंत सिंह राठौर व ब्लाक अध्यक्ष चौधरी शेर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र

कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया कि पत्रकार मान सम्मान के लिए कार्य कर रहे हैं। पत्रकारों द्वारा समय-समय पर क्राइम कंट्रोल में पुलिस की मदद भी की जाती है। पत्रकारों ने क्षेत्र में अपराध की रोकथाम, लोगों की शिकायतों का समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक से इन मुद्दों के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि पुलिस क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और अपराध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों को पूरा मान-सम्मान का भरोसा दिलाते हुए सहयोग की अपील कि। थाना प्रभारी निरीक्षक ने जनता से भी पुलिस को अपराधों की जानकारी देने में मदद करने की अपील की है। लगभग 40 मिनट तक चली यह मुलाकात पुलिस और पत्रकारों के बीच बेहतर संवाद और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने में सहायक रही। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल में इंदर सिंह चौहान,नवाबुदीन,मन्नान सैफी,धर्मवीर सिंह,बिरेंद्र चौधरी, बिजेंद्र शर्मा,पंकज जोशी,सतवेंदर सिंह गुजराल,अमित ठाकुर, असराऊल हक,इदरीस अंसारी एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद शर्मा भी शामिल हुए।