रिर्पोट : आर पी सिंह
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ )। जिले के कस्बा झालू के मोहल्ला नसीरियान में बिजनौर-नहटौर मार्ग पर सड़क किनारे हाई वोल्टेज लाईन पर रखा ट्रांसफार्मर के तारों की हालत इतनी खराब है कि नंगे तारों की बायर सड़क तक बाहर निकल रही है जो की किसी भी वक्त दुर्घटना को अंजाम दे सकती है l और बिजली विभाग आंख मूंदे हुए दुर्घटना की इंतजार कर रहा है । यदि हम बात करें बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलने की तो उपभोक्ताओं से बिल वसूलने के लिए विभाग द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपनाये जातें हैं जैसे कनैक्शन काटने की धमकी देने मीटर उतारकर ले जाना आदि चाहे उसमें गलती खुद की हो। यदि हम बात करें

बिजली विभाग में उपभोक्ताओं द्वारा मीटर में गड़बड़ी सम्बन्धी शिकायत हो या असमय बिजली कटौती की शिकायत की आॅनलाइन और आॅनलाइन दोनों तरह से रजिस्टर भरे पड़े हैं। कोई घटना यदि राजनीतिक रूप ले लेती है तो उसका समाधान हो जाता है अन्यथा ये मस्त नींद में सोते हैं। अब इसी झालू क्षेत्र में सड़क किनारे ये हाईवोल्टेज तार नंगे लटक रहें हैं किसी भी पशु पक्षी या मनुष्य आदि को किसी भी समय भयंकर हानि पंहुचा सकते हैं लेकिन बिजली विभाग को जानकारी होतें हुए भी अनभिज्ञ बना हुआ है।