भीम आर्मी भारत एकता मिशन चंदौसी में एक बैठक का आयोजन किया गया

Spread the love

रिपोर्टर अमिताभ सागर

सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) भीम आर्मी भारत एकता मिशन व भीम आर्मी छात्र संघ जनपद संभल के द्वारा ग्राम अफजलपुर तहसील चंदौसी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन विशाल कुमार जिला महासचिव व अध्यक्षता राहुल कुमार तहसील अध्यक्ष चंदौसी ने की व मीटिंग के मुख्य अतिथि राजीव कुमार जिला संयोजक भीम आर्मी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार गाय और गोबर से शुरू होकर विकास पर आकर अटक गई,जगह जगह खुले घूम रहे आवारा सांडो ने किसानों की फसलों को

बर्बाद किया जा रहा है सड़को पर भी अकेले व्यक्तियों का निकलना भी दुश्वार कर रखा है। सरकार नागरिकों के हित, स्वास्थ्य और किसानों को होने वाली समस्याओं का भी ध्यान रखे। सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें व बैठक के विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु अधिवक्ता आदर्श कुमार जिला संयोजक छात्र संघ ने छात्र राजनीति को बढ़ावा देते हुए अपने विचारो के माध्यम से छात्रों में जोश भरते हुए छात्र संघ से जुड़ने की अपील की इस मौके पर प्रेम सिंह जिला उपाध्यक्ष, पवन कुमार जिला उपाध्यक्ष, पुरोहित कुमार जिला संगठन सचिव, राहुल कुमार तहसील अध्यक्ष चंदौसी,अमन कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य,विकास कुमार तहसील उपाध्यक्ष, राजकिशोर,निर्दोष,राहुल,कमलसिंह,रोहित, विनीत आदि लोग मौजूद रहे।