रिपोर्टर –सूरज कुमार
सुभाष नगर (परिपाटी न्यूज) गली नंबर सी 8 में लाजवंती बैंकन्ट हॉल में पोषण माह 2024 का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं को जानकारी दी गई 6 माह पूर्ण बच्चों का अन्नप्रदान किया गया तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के फॉर्म लाभार्थियों के भरे गए। तथा जानकारी दी गई उसके बाद गोद भराई की गई 3 से 6 वर्ष के बच्चों को कावगित वह कुछ गतिविधियों भी कराई गई । और स्वास्थ्य विभाग से अमरजीत कौर आई । उसके बाद (I.T.C.) की मैडम आशा डोबाल वह रूबी मैडम ने बच्चों के विकास के बारे में जानकारी दी । और
(P.L.V.) यशोदा सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दिए वह स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिलाई । तथा इस पोषण माह 2024 के प्रोग्राम में ममता, चंदा अंजना ,रेखा जैन, विमला ,संगीता, सरिता शर्मा, सविता यादव, रितु रस्तोगी ,सीता शर्मा, सारिका, आदि अन्य लोग भी उपस्थित रहे।