संभल कल्कि महोत्सव 2024 “बड़ा मैदान बहजोई में प्रारंभ हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हरेंद्र रिंकू एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़कवंशी द्वारा किया गया

Spread the love

रिपोर्टर इरफान

सम्भल ( परिपाटी न्यूज ) संभल की स्थापना दिवस के संदर्भ में “संभल कल्कि महोत्सव 2024 “बड़ा मैदान बहजोई में प्रारंभ हुआ| कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया जी एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हरेंद्र रिंकू जी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़कवंशी जी द्वारा किया गया| दीप प्रज्ज्वलन जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव द्वारा किया गया| मंच पर विभिन्न प्रकार शैक्षिक एवं रंगारंग के कार्यक्रम का आयोजन परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय द्वारा किया गया| जिसमें प्रमुख कस्तूरबा

गांधी बहजोई द्वारा “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” नाटिका का मंचन, कस्तूरबा गांधी बनिया खेड़ा द्वारा भूमि संरक्षण नाटक, कस्तूरबा गांधी आटा द्वारा स्काउट गाइड एवं उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय गंवा द्वारा पीटी का एक सुंदर प्रदर्शन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट जी ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा जी , कार्यक्रम के नोडल प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी मुंशीलाल पटेल जीएवं विनोद कुमार जी, जिला समन्वयक रंजना राजपूत, शैलजा मिश्रा ,दीनदयाल शर्मा, जिला स्काउट मास्टर प्रफुल्ल गुप्ता, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कपूर का योगदान रहा|