रूट्स इंटरनेशनल स्कूल नूरपूर के प्रधानाचार्य (सी. बी. एस. ई.) जिला परीक्षा समिति में शामिल

Spread the love

रिपोर्ट – सतवेन्दर सिंह गुजराल

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर,जिला बिजनौर के लिए सी. बी. एस. ई. परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु, बनाई गई जिला परीक्षा समिति में रूट्स इंटरनेशनल स्कूल नूरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. शेखर अवस्थी को सात सदस्यी समिति में शामिल किया गया। बोर्ड से प्राप्त पत्र के आधार पर सूचना पाने पर रूट्स ग्रुप मे खुशी की लहर

दौड़ गयी। चेयरमैन शांतनु गुप्ता, निर्देशक मंडल से आदित्य गुप्ता, हरवीर सिंह, प्रधानाचार्य नादिर खान, दिनेश त्यागी के साथ समस्त शिक्षकों ने डॉ. अवस्थी को बधाई दी। रूट्स ग्रुप के चेयरमैन शांतनु गुप्ता ने नूरपुर ब्रांच के प्रधानाचार्य की इस उपलब्धि पर संपूर्ण ग्रुप के लिए गौरव पूर्ण बताया।