अशोक सिंघल का 98 वा “अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) अशोक सिंघल का 98 वा अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम से पायलट बाबा आश्रम कनखल हरिद्वार में पूज्य स्वामी प्रेमानंद महाराज के पावन सानिधय में मनाया गया उक्त कार्यक्रम में शहर के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन सह जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद दीपक तालियान ने किया मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय उपस्थित रहे उपस्थित सभी जन समूह ने पूजनीय अशोक सिंघल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सभी ने मां गंगा से प्रार्थना करते हुए उनके अमर जीवन को स्मरण करते हुए दुग्धाभिषेक किया और अशोक सिंघल के स्मृति में पौधारोपण किया गया। सिंघल के विराट व्यक्तित्व के विषय में बोलते हुए

प्रांत सेवा प्रमुख ने बताया कि एक ऐसा समय था जब लोग हिंदू बोलने से घबराते थे और एक ऐसा समय आया है जब लोग बोलते हैं गर्व से कहो हम हिंदू हैं यह सब अशोक सिंघल की देन है कितना भी मुश्किल समय रहा हो अशोक सिंघल ने अपने पुरुषार्थ से कार्य को सफल बनाया अशोक सिंघल के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद ने श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन अपने हाथों

में लिया और पूज्य संतों के आशीर्वाद से कलंक का टिक बाबरी ढांचा ध्वस्त किया संपूर्ण हिंदू समाज का जागरण किया पूरे देश में अनेक छोटी बड़ी यात्राएं निकाली और सरकार के विरोध के फल स्वरुप सभी यात्राओं का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए राम जानकी रथ यात्रा निकाली सन 1992 में तत्कालीन मुलायम सिंह यादव सरकारने घोषणा की परिंदा भी पर नहीं मार सकता अयोध्या की धरती पर और देखते ही देखते कार सेवक ।