स्वास्थ्य सही तो जीवन स्वर्ग स्वास्थ्य खराब तो जीवन नर्क — जेड एच सिद्दीकी

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । जिले के कस्बा गंज में फार्मिसिस्ट डे के उपलक्ष्य में एसपी कालेज आॅफ फार्मेसी द्वारा एक निशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया। आपको बतादे कि केम्प में विभिन्न जांच जैसे ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, बाॅडी टेम्प्रेचर, आक्सीजन स्तर, तथा पल्स रेट आदि की निशुल्क जांच की गई। महात्मा विदुर की तपोभूमि में आयोजित निशुल्क मेडिकल केम्प में डाक्टर जेड एच सिद्दीकी गंज और डाक्टर प्रमोद कुमार गंज को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कस्बा क्षेत्र गंज के जाने माने

डाक्टर जेड एच सिद्दीकी ने मेडिकल केम्प में पंहुचे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा हम लोग आज फार्मासिस्ट -डे मना रहे जिससे तात्पर्य है कि हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हम यदि स्वस्थ हैं तो हमें ये दुनिया खूबसूरत जन्नत के जैसी नजर आती है और यदि हम लगातार अस्वस्थ या बीमार रहते हैं तो हमारे लिए ये जीवन काटना मुश्किल हो जाता है , इसलिए तो कहा जाता है कि स्वास्थ्य यदि सही है जीवन स्वर्ग हो जाता है और वही स्वास्थ्य यदि सही नहीं है तो अच्छा खांसा जीवन नर्क की यातनाएं भोगने को तैयार रहता है। मेडिकल केम्प के कार्यक्रम का संचालन एसपी काॅलेज आॅफ फार्मेसी के प्राचार्य डाक्टर पीयूष कुमार ने किया। बस स्टैंड गंज के निकट लगे मेडिकल केम्प में निशुल्क जांच कराने आये लोगों की एसपी काॅलेज आॅफ फार्मेसी के छात्र/ छात्राओं मोहम्द रिजवान, मोहम्द रियासत, मोहन्ती कुमार, मलिक कुमार , कसीम अहमद, आयूष, सचिन , सामी, अंकित, वंश रहबर, उस्मान, इमरान, इलमा खातून, इन्शा , मिसबा, सादिया, उज़मा, अलीसा, अर्शी, अलीना आदि के साथ साथ फार्मेसी कालेज के प्रवक्ताओं मरयम शकील, नावेद, इरम तथा शीरीन आदि ने विभिन्न प्रकार की जांच की और मेडिकल केम्प को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।