शानदार प्रदर्शन के लिए रिदिम राजपूत को मिला ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ का पुरस्कार

Spread the love

रिपोर्ट– एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा डी डी पी एस पब्लिक स्कूल बिजनौर में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । 24 सितम्बर को नैतिक एकादश और तन्मय एकादश के मध्य खेले गए मैच में टॉस जीतकर नैतिक एकादश ने पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में आल आउट होकर 100 रन का स्कोर बनाया । उनकी ओर से दिव्यांश ठाकरान ने 20 और मोहम्मद रय्यान ने 42 रन का योगदान दिया । तन्मय एकादश की ओर से रिदिम राजपूत ने 4 पुनीत कुमार ने 2 विकेट निकाले ।

उज़ैफ,देव ,हार्दिक व सार्थक ने एक एक विकेट प्राप्त किया । बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए तन्मय एकादश ने यह मैच 19 ओवर में 4 विकेट से जीत लिया । उनकी ओर से मोहम्मद आमिर ने 19 और रिदिम राजपूत ने 25 रन बनाए । सार्थक ने 15 रन का योगदान दिया । नैतिक एकादश की और से दिव्य चौधरी ने 2 विकेट , अश्विन , शाहनूर व अयान ने एक एक विकेट निकाला । प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रिदिम राजपूत को मिला । मैच का संचालन परोपकार सिंह द्वारा किया गया ।