मकसूद हसन के घर की पुलिस ने कुर्की

Spread the love

रिपोर्ट अमिताभ सागर

संभल(परिपाटी न्यूज)। थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र नगर पंचायत सिरसी मोहल्ला चौधरियन निवासी बिलाल असगर पिता मकसूद हनस काफी दिनों से कई मुकदमे मे फरार चल रहा है मुकदमा स 47-2024 संगीन धाराओं में 376 ,504,386,323,506,IPC मुकदमा

दर्ज है लेकिन मुल्जिम बिलाल असगर पिता मकसूद हसन मौहल्ला चौधरियान से फरार चल रहा है । जिला संभल न्यायालय ने बिलाल असगर को कोटने वारंट जारी किया है । अगर इन्होंने 21 ,10, 24, तक अपने आप को न्यायालय में हाजिर नहीं किया तो न्यायालय

द्वारा बिलाल के घर पर कुङकी कर दी जाए गी इस आदेश को लेकर थाना हजरत नगर गढ़ी इंस्पेक्टर सिरसी मोहल्ला चौधरी पहुंचे और बिलाल के यहां । पर नोटिस चिपकाया दिया और कहा की । दिनाक 21, 10, 24 तक अगर बिलाल असगर ने न्यायालय में अपने आप को सरेंडर नहीं किया तो न्यायालय द्वारा आदेश का पालन किया जाएगा और कुङ्की कर दी जाएगी।