प्रक्टिकल के साथ-साथ सैद्धांतिक ज्ञान भी जरूरी है- आसिफ मंसूरी

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । जिले की तहसील चांदपुर के अन्तर्गत थाना क्षेत्र हीमपुर दीपा में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आपको बतादे कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही योजना के अन्तर्गत गाँव गाँव जाकर किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 19 सितम्बर बुधवार को चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर के कस्बा क्षेत्र हीमपुर दीपा में आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर में काफी अधिक संख्या में कृषकों में भाग लिया जिसमें फसलों की अच्छी पैदावार, फसलों की नयी प्रजातियों के विकास के लिए तथा पशुओं के रखरखाव आदि को लेकर कृषक प्रशिक्षण शिविर में एसपी कालेज के

प्राचार्य डा० लालू प्रसाद और कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष आसिफ मंसूरी ने भी प्रशिक्षकों के रूप में भाग लिया और लोगों को बहुमूल्य तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया। डा० लालू प्रसाद ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें यदि फसलों की अच्छी पैदावार के साथ साथ जमीन उर्वरक शक्ति को निरंतर बनाकर रखना है तो ज्यादा से ज्यादा कूड़ी के खाद का उपयोग करना पड़ेगा, यदि हमने आज ही पशुधन के मलमूत्र आदि से बने खाद का प्रयोग प्रारम्भ नहीं किया तो आने वाले समय में हम अपनी जमीनों की उर्वराशक्ति खो देंगे। एसपी काॅलेज के प्रोफेसर आसिफ मंसूरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को प्रक्टिकल कृषि के साथ -साथ सैद्धांतिक ज्ञान भी जरूरी है जिसके लिए कृषि से सम्बंधित कोर्स भी करायें जिससे उन्हें कृषि के विकास को लेकर नयी तकनीकों का पता चले और अधिक पैदावार के साथ -साथ फसलों की उत्तम पैदावार भी प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में बिजनौर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ एसपी कालेज के प्राचार्य डाक्टर लालू प्रसाद और कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष आसिफ मंसूरी के अतिरिक्त लखबीर सिंह, राजीव सिंह, विकुल कुमार, के साथ -साथ अजयपाल सिंह , सोमपाल सिंह, तथा रवि पाल सिंह आदि किसान भी मौजूद रहें।