रिपोर्ट/रक्षक राजपूत
बिजनौर/मंडावर (परिपाटी न्यूज़)। मंडावर के अध्यक्ष ने, मंडावर में हो रही धोखाधड़ी को लेकर आमजन को किया सतर्क। दिन प्रतिदिन मंडावर में बन रही अवैध कॉलोनी के बारे में मंडावर वासियों से की सचेत रहने की अपील।नगर पंचायत मंडावर के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ उर्फ शान ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मंडावर, मंडावर ग्रामीण और नगर के समिवर्ती जगहों पर हो रही अवैध प्लाटिंग एवं दिन प्रतिदिन कट रही कॉलोनी को लेकर बातचीत की। अध्यक्ष शान ने बताया कि ज्यादातर कालोनियां अवैध रूप से बनाई गई है। यह कॉलोनी मूल सुविधाओं जैसे बिजली पानी आदि से भी वंचित हैं।
मंडावर या निकटतम ग्रामवासी कॉलोनी के नाम पर हो रही जलशाजी में न फंसे।एक तरह से समझें तो जनता को कॉलोनी माफिया से सतर्क रहने की अपील की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बीते दिनों कुछ अवैध कॉलोनीयों पर प्रशासन की कार्यवाही के चलते बुलडोजर की डोज भी दी गई है। इस कार्यवाही में आम जनता, जिसने अपनी मेहनत की कमाई लगा रखी थी उसकी भारी हानि हुई है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम जन को खरीद करते समय हर तरह से चुकानें रहने की अपील की, जैसे कॉलोनी का वैध होना, न्यायालय में वाद आदि बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया।