पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूर घायल, लाखों का सामान जलकर राख

Spread the love

रिपोर्ट, अमित कुमार (परिपाटी न्यूज़)

कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़) नगर पंचायत कांठ मे पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूर घायल, लाखों का सामान जलकर राख । थाना क्षेत्र में आतिशबाजी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया और फैक्ट्री में काम कर रहे तीन महिला, पुरुष मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच

गया। एसडीएम थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया और फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री कर्मियों ने आग बुझा ली। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।थाना कांठ के बड़ौदा वीरान के जंगल में रेशमा परवीन पत्नी मौहम्मद साजिद निवासी मोहल्ला पटेगंज थाना कांठ के नाम से एक आतिशबाजी

पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस 18 अगस्त 2023 को तहसील स्तरीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की संस्कृति पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया था। बृहस्पतिवार को आतिशबाजी पटाखा फैक्ट्री में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष मजदूर पटाखा सुतली बम बनाने का कार्य कर रहे थे।

Leave a Comment