रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक की हत्या व बंगाल देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गोल्डन लायनेस क्लब द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।गोल्डन लायनेस क्लब के बैनर तले क्लब की सदस्यों के साथ महिला शक्ति व महिला
चिकित्सकों ने धामपुर रोड स्थित तेज़ मेमोरियल हॉस्पिटल से समाजसेवीका डॉ० जसविंदर कौर के नेतृत्व में शिव मंदिर चौक तक शान्ति पूर्ण रूप से कैंडल मार्च निकालकर कोलकाता में हुई ट्रेनी महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या के अपराधियों को फांसी की सजा व बंगला देश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलो के विरोध में प्रदर्शन किया। शिव मंदिर चौक पर पहुंचकर महिला
चिकित्सक व बंगाल देश में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान क्लब की प्रेसिडेंट डॉ० जसविंदर कौर, डॉ केसर कौर, डॉ कुन्तैश सैनी,मान्य कर्णवाल, सुरेंद्र कौर, रजनी कर्णवाल, हरप्रीत कौर, रूबी राणा, प्राची गुप्ता, डॉक्टर शीला राणा, डॉ नीलम पूनम नजमा सैफी, आफरीन सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं।