रिपोर्ट- एसपी तंवर
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । 22 अगस्त गुरुवार को श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा नेहरू स्टेडियम बिजनौर में 2 मैच की सीरीज का आयोजन किया गया । पहले मैच में पहले बल्लेवाजी करते हुए शेरे बिजनौर टीम ने निर्धारित 35 ओवर में आल आउट होकर 87 रन बनाए । उनकी ओर से समर्थ ने 18 और अमित ने 19 रन बनाए ।
डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी की ओर से अश्विन चौधरी और शाहनूर ने 2 -2 विकेट प्राप्त किये । जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 82 रन पर ही आल आउट हो गयी और मात्र 5 रन से नजदीकी मुकाबला हार गई। डी डी पी एस की ओर से परोपकार सिंह ने 22 और दिव्यांश ने 20 रन का योगदान दिया। शेर ए बिजनौर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए समर्थ ने 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये । दूसरे मैच में शेर ए बिजनौर टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए जिसमें उदित ने 32 रन बनाए । डी डी पी एस टीम की से राजवंश चौधरी ने 3 विकेट प्राप्त किये । लक्ष्य का पीछा करते हए डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी बिजनौर ने यह मैच केवल 7 ओवर में 10 विकेट से एकतरफा जीत लिया। उनकी ओर से परोपकार सिंह ने 24 गेंदो पर 62 रन बनाए । दिव्यांश ठाकरान ने 27 रन का स्कोर बनाया । प्लेयर आफ़ द मैच का पुरस्कार परोपकार सिंह को दिया गया । डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी और शेर ए बिजनौर की टीम के बीच खेली गयी दो मैचों की सिरीज़ एक एक की बराबरी पर समाप्त हुई।