परिपाटी न्यूज़

Home उत्तर प्रदेश बिजनौर मौहम्मद रफी की 44वी पुण्यतिथि पर आयोजित किया कार्यक्रम

मौहम्मद रफी की 44वी पुण्यतिथि पर आयोजित किया कार्यक्रम

0
मौहम्मद रफी की 44वी पुण्यतिथि पर आयोजित किया कार्यक्रम
Spread the love

सिंह बंधु एंटरटेनमेंट कं० द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) मौहम्मद रफी की 44 वीं पुण्यतिथि को समर्पित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।
क्षेत्र के ग्राम गोहावर स्थित हरि मंगलम बैंकट हाल में मशहूर सिंगर स्व० मौहम्मद रफी की 44वी पुण्यतिथि को समर्पित तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे के नाम से

म्यूज़िकल प्रोग्राम में नूरपुर नगर पालिका परिषद चेयरमैन डॉ० एम० पी० सिंह गेस्ट ऑफ द ऑनर एवं बिंदल शुगर मिल चांगीपुर के वाइस प्रेसिडेंट जितेन्द्र मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सिंह बंधु एंटरटेनमेंट कंपनी के संस्थापक सुरेंद्र सिंह उर्फ सिंह एक प्रसिद्ध गायक तथा लेखक भी है। कार्यक्रम आयोजक सुरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के टाइटल सॉन्ग तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे

से की शुरुआत करते ही पूरा हाल श्रोताओं की तालियों से गूंज उठा। सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका उद्देश्य जिले के कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है। जिसमें मुंबई फिल्म जगत कुछ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला दिखाने का मौका दिया जाएगा।भारी बरसात के बावजूद कार्यक्रम बहुत सफल रहा इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध शायर एवं एंकर नजर बिजनौरी ने किया। जिनकी शेरो शायरी और उनके

अंदाज ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सुरेंद्र सिंह के भाइ डॉक्टर सुधाकर सिंह एवं जर्नलिस्ट (न्यूज नेशन) सुनील कुमार ने भी अपने नगमे पेश कर लोगों का दिल जीत लिया। सुरेंद्र सिंह ने लेडी सिंगर अनम आरिफ एवं अजरा मिर्जा के साथ ड्यूट सॉन्ग गाए तो सभी श्रोतागण मस्ती में झूम उठे और सिंगर्स पर नोटों की बरसात कर दी।कार्यक्रम में तमाम स्थानीय नेतागण एवं प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई जिलों से दूर-दूर से लोग कार्यक्रम देखने के लिए आए थे। मुरादाबाद से आए हुए पंचायत भवन में प्रशासनिक अधिकारी राहुल शर्मा जी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here