अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर लाखन सिंह पाल ने पाल समाज से संगठित होकर कार्य करने की अपील की

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी

चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) बिजनौर के चांदपुर में अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर लाखन सिंह पाल ने पाल समाज से संगठित होकर कार्य करने की अपील की है डॉक्टर पाल ने कहा कि पाल समाज से राजनीतिक शैक्षिक आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है। पाल समाज के नाम पर अन्य संगठन समाज का लाभ उठाते हैं और समाज सुविधाओं से वंचित रह

जाता है। पाल समाज का राजनीतिक दल वोट तो लेना चाहते हैं लेकिन उनको वाजिब हक नही देते हैं डाक्टर पाल ने कहा कि जो भी दल समाज को सम्मान दे उसी के साथ देना चाहिए उन्होंने कहा कि संगठन अखिल भारतीय पाल महासभा के नाम से रजिस्टर्ड है इसके अध्यक्ष शैतान सिंह पाल है अन्य संगठन के पदाधिकारि अपना कद बढ़ाने के लिए उनके नाम का सहारा लेते हैं जो गलत है जल्द ही ऐसे व्यक्तियो के खिलाफ़ शिकायत की जाएगी।