प्रेमचंद सैनी समाजसेवी की अध्यक्षता व कुमारी विदुषी के संचालन में संपन्न हुई

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की वृक्षारोपण विषय पर गोष्ठी रानीपुर मोड़ पर प्रेमचंद सैनी वरिष्ठ समाजसेवी की अध्यक्षता व कुमारी विदुषी के संचालन में संपन्न हुई मुख्य अतिथि राजन आहूजा विशिष्ट अतिथि धर्मेश कुमार रहे कुमारी विदुषी ने सभी अतिथियों का परिचय कराया विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के जिला टोली सदस्य सौरभ सक्सेना जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान ने गोष्ठी का शुभारंभ कराया गोष्टी मैं राजन आहूजा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में पौधारोपण बहुत आवश्यक है एक व्यक्ति अपने जीवन में 500 पेड़ों का प्रयोग करता है 1 वर्ष में एक बच्चे की पढ़ाई पर 35 किलो

कागज खर्च होता है बड़े से बड़े पेड़ से भी 35 किलो कागज नहीं मिल पाता है जन्म से लेकर मृत्यु तक वृक्ष पर हमारा जीवन निर्भर रहता है इसलिए खूब पेड़ लगाने चाहिए गोष्ठी में कुमारी विदुषी नेट में विचार व्यक्त करते हुए जल संरक्षण के विषय में चर्चा की जिला शिवपुरम रवि चौहान ने भी वर्षों के महत्व के विषय में बताया वृक्ष

की हम पूजा करते हैं पीपल की पूजा करते हैं बरगद की पूजा करते हैं अन्य प्रकार के वृक्षों की पूजा करते हैं सभी वृक्षों का अलग-अलग महत्व है वृक्ष हमारे ग्रह नक्षत्र राशि में बहुत प्रभावित होते हैं नित्य वृक्ष दर्शन करने से सुखद अनुभूति होती है पशु पक्षियों मनुष्य और संपूर्ण चराचर जगत के लिए पेड़ का बहुत महत्व है गोष्ठी में प्रदीप सागर तेजेंद्र कुमार चैतन्य गुरुजी अजीत कुमार प्रशांत शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे सांस हो रही है काम आओ पेड़ लगे हम नर के साथ बैठक का समापन किया गया।