रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
बिजनौर (परिपाटी न्यूज) बुध सिंह पुत्र हरीकृष्ण निवासी बीजा कॉलोनी महबुल्लापुर ढाकी थाना चांदपुर जनपद बिजनौर ने थाना चांदपुर पर तहरीर दी की दिनांक 26- 27- 7 -2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से आभूषण तथा नगदी चोरी कर ली है तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त गण एक राजेंद्र सैनी पुत्र स्वर्गीय चतर सिंह निवासी बास्टा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर दो हरिओम उर्फ छोटू पुत्र सोहन सैनी निवासी बास्टा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर 3 सद्दाम पुत्र दिलशाद निवासी विजय कॉलोनी बास्टा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर 4 सुंदर पुत्र चतर सैन निवासी बास्टा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर का नाम प्रकाश में आया है। 31.7.2024 को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा

उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त गण एक राजेंद्र सैनी पुत्र स्वर्गीय चतर सिंह निवासी बास्टा। थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर दो हरिओम उर्फ छोटू सोहन सैनी निवासी बास्टा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर 3 सद्दाम पुत्र दिलशाद निवासी विजय कॉलोनी बास्टा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है अभी तो के कब्जे से सफेद धातु के कब्जे से 2-अंगूठी तीन पाजेब 2010 रुपए बरामद किए गए बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 दो की गई है विधि कार्यवाही प्रचलित है अभियुक्त सुंदर की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।