रिपोर्ट- विक्की जोशी
गंज, बिजनौर परिपाटी न्यूज। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का 25 वा स्थापना दिवस बहुत धूम धाम से दारानगर गंज में बनाया गया स्थापना दिवस समारोह का आयोजन शान बैकेट हाल में हुआ जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजू उपाध्याय और संचालन जिला युवा प्रभारी वाशू अग्रवाल ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संघठन के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल उपस्थित रहे समारोह को संबोधित करते हुये प्रदेश महामंत्री ने कहा की 31 जुलाई 1999 को हरिद्वार की पावन धरती पर सवर्गीय नेकीराम गर्ग ने पश्चिमी क्षेत्र के व्यापरियों की आवाज बुलंद करने उनकी सभी समस्याओ को पूरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखने को पश्चिमी क्षेत्र का मजबूत और अराजनीतिक
व्यापारी संघठन बनाया प्रदेश महामंत्री ने बताया की संघठन ने आप्रेशन उजाला,वेट,कानून व्यवस्था,मंडी शुल्क जेसे महत्त्वपूर्ण मुद्दौ पर आन्दोलन किये l मुकुल अग्रवाल ने कहा की आज भी हम प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में संघठन के संस्थापक अध्यक्ष सवर्गीय नेकीराम गर्ग जी के सपनों को साकार कर रहे है उन्होंने कहा की व्यापारी पेंशन, व्यापारी सुरक्षा आयोग,व्यापारी MLC, व्यापरियों को शस्त्र लाइसेंस,अनावश्यक सर्वे छापे, GST की खामियों को दूर करने और बिजनौर जनपद में दारानगर गंज,झालू, राजा का ताजपुर,बास्टा पुलिस चौकी के स्थान पर थाने स्वीकृति प्रदान करने की मांग हम आज भी कर रहे है प्रदेश महामंत्री ने स्पष्ट किया की संघठन में अनैतिक कार्य करने वाले किसी भी व्यापारी अथवा पदाधिकारी को बर्दास्त नहीं किया जायेगा l इस अवसर पर डॉ0 चौo मुनेेन्द्र सिंह को ( प्रदेश सह मीडिया प्रभारी)
मनोनीत किया समारोह में अनेक व्यापरियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की प्रदेश महामंत्री ने सभी शामिल हुये व्यापरियों को मनोनयन पत्र भेट किये इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विनीत राजपूत प्रदेश सह कोषाध्यक्ष,महेश अग्रवाल क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष,प्रशांत गुप्ता जिला महामंत्री,विनीत शर्मा मंडल प्रभारी युवा,उपस्थित रहेl समारोह में ममता शर्मा, गीता शर्मा,आशु अग्रवाल,मूलचंद्र अग्रवाल,नीरज सैनी,तहजीब अहमद प्रधान ,मोहम्मद रिजवान,सैफ अली,अतीक, शमशाद,दीपक शर्मा, विशाल अग्रवाल,पवन राजपूत,मनोज कुमार,महेंद्र सैनी,डॉ0 सुमित चौधरी,नवनीत शर्मा ,ऋषभ शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित थे कार्यक्रम संयोजक डॉ0 चौo मुनेेन्द्र सिंह, मदन पाल उपाध्याय,सोमनाथ उपाध्याय, तुषार, मनोज कुमार, राहुल कुमार, सत्यम उपाधाय, नितेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेट किये।