पलिया बस यूनियन ने किया चक्का जाम,प्रशासन के सामने रखीं यह मांगे

Spread the love

रिपोर्ट – अभिषेक पाण्डेय

लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी पलिया बस यूनियन ने किया चक्का जाम,प्रशासन के सामने रखीं यह मांगे,देखिए रिपोर्टपलिया बस यूनियन ने किया चक्का जाम,प्रशासन के सामने रखीं यह मांगे,देखिए रिपोर्टलखीमपुर। बस यूनियन ने पलिया से गौरीफंटा, चंदनचौकी, खजुरिया, निघासन, लखीमपुर सहित अन्य सभी रुटों की बसों का संचालन अचानक बन्द कर दिया। जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना

करना पड़ रहा है। बस यूनियन पलिया-भीरा रोड पर शारदा नदी की भीषण बाढ़ के पानी से कटी पुलिया पर से बसों का संचालन करने की मांग कर रहा है। वहीं NHAI के मना किए जाने के चलते प्रशासन द्वारा उक्त रूट पर बसें चलने की अनुमति नही दी जा रही है।साथ ही सवारी ढो रहे डग्गामार वाहनों सहित ई रिक्शा को हाईवे पर सवारी न ढोने की मांग की है। फिलहाल चक्का जाम से सैकड़ों राहगीरों को परेशानी हो रही है।