रिपोर्ट- इरफान अंसारी
स्योहारा ,बिजनौर परिपाटी न्यूज। पीड़ित पत्रकार को नही मिला अभी तक इंसाफ नही हुआ आरोपी पर मुकदमा दर्ज,जनपद बिजनौर के स्योहारा में दैनिक विधान केसरी के पत्रकार संजय सिंह सागर के साथ हुई गाली गलौच और जाती सूचित सब्द पीड़ित पत्रकार ने शाहिद नामी व्यक्ति पर लगाएं गंभीर आरोपी कुछ लोगो को लेकर बैठा था सरकारी अस्पताल में जहाँ अस्पताल के प्रभारी बी के स्नेही उपस्तिथ थे जिनके साथ कार्यालय में बैठे डॉक्टर और कुछ लोग पी रहे थे शराब जैसे ही पत्रकार संजय ने डॉक्टर के कार्यलय में प्रवेश किया तभी पत्रकार को सभी ने देखा तो आग बबूला हो गए जिसके बाद शाहिद ने अपने साथियों के साथ

मिलकर शुरू करदी गाली गलौच इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने लिखित में दी थाने पहुचकर तहरीर, परंतु पीड़ित पत्रकार को अभी तक नही मिला इंसाफ इस मामले की खबरे विभिन्न पेपरो में प्रकाशित हो गई ये नज़ारा देखकर डॉक्टर ने खोया आपा वही देर नही करते हुए डॉक्टर ने दे डाली पीड़ित पत्रकार के विरुद्ध लिखकर झूठी तहरीर ताकि उच्चाधिकारी नही कर सके कार्यवाही, वही पीड़ित पत्रकार को शासन प्रशासन से है इंसाफ की है उम्मीद,वही सम्पूर्ण पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है।