रिपोर्ट , इरफान अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ ) कोतवाली देहात क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे कावड़िये की बाइक फिसली एक कावड़िये की मौत एक की हालत नाजुक परिवार मे मचा कोहराम पुलिस ने कावड़िये के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।दरअसल आपको बता दे की पूरा मामला बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि जनपद अमरोहा के थाना नौगांव सादात क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी साजन पुत्र रंजीत चौहान और राजीव पुत्र हरकिशन चौहान बाइक पर सवार होकर गांव के अन्य

साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही बाइक सवार कांवड़िये कोतवाली देहात क्षेत्र मे नगीना-नजीबाबाद हाईवे पर ग्राम सिकंदरपुर के पास पहुंचे तो अचानक कावड़ियों की मोटरसाइकिल फिसल गई जिस कारण दोनों कावड़िये नीचे गिर गये जिसमे साजन उम्र करीब 34 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकी राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया उधर सूचना मिलते ही पुलिस दौड़कर घटना स्थल पर पहुंची और घायल कावड़िये को आनन – फानन में सीएचसी कोतवाली देहात में भर्ती कराया जहा से कावड़िये की हालत नाजुक देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकी मृतक कावड़िये साजन के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। उधर जैसे ही हादसे की खबर मृतक के घर पहुंची तो घर मे कोहराम मच गया मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।