रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
बिजनौर परिपाटी न्यूज थाना चांदपुर ने दो लोगों को किया गिरफ्तार दिनांक 26 6.2024 को वादी संजय कुमार सैनी पुत्र पूरन सिंह निवासी मोहल्ला धर्मशाला कस्बा वह थाना नहटौर जनपद बिजनौर ने थाना चांदपुर पर तहरीर दी कि अभियुक्त गण सुशील पुत्र सुरेश, भोले पुत्र सुरेश, रवि पुत्र सुरेश, पुत्र डालचंद ,सुषमा पत्नी सुरेश, अनिल पुत्र सुरेश, ममता पत्नी हरिओम निवासी ग्राम वलीपुर गांवड़ी थाना चांदपुर जनपद बिजनौर वादी की पुत्री मोनिका को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे तथा मारपीट करते थे 25 ।6। 2024 को मोनिका के ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मोनिका को जान से मार दिया ।तहरीर के आधार पर
थाना चांदपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम सुनील आदि 7 लोगों को पंजीकृत किया गया था आज दिनांक 21.7.2024 को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वंचित आयुक्त गन सुरेश पुत्र लालचंद सुषमा और सुमित्रा पत्नी सुरेश निवासी गण ग्राम वलीपुर गांवड़ी थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।अभियुक्त सुनील को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था आज सुरेश पुत्र डालचंद निवासी ग्राम बलीपुर गावडी थाना चांदपुर जनपद बिजनौर सुषमा उर्फ सुमित्रा पत्नी सुरेश निवासी ग्राम वलीपुर गांवड़ी थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।