रिपोर्ट सुमित सैनी परिपाटी न्यूज़
सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखंड टीम के द्वारा बिजली घर धनोरी का किया गया घेराव
धनोरी ppn। हद्दीपुर निवासी मदन पाल सैनी पुत्र रतिराम सैनी ने 31 मार्च 2021 को बिजली घर धनोरी में संजीव नाम के क्लर्क के द्वारा कनेक्शन लेने की प्रक्रिया की जिसमें रजिस्ट्रेशन कराया गया । और 4600 रुपये संजीव क्लर्क नाम के व्यक्ति को दिए गए यदि ₹4600 रुपये की रसीद मांगी गई तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि यह जो रजिस्ट्रेशन स्लिप आपको दी है यही सब कुछ है इसके अलावा कोई कागज हमारे यहां नहीं मिलता मदन पाल सीधा-साधा व्यक्ति है जो इतना सुनने के बाद अपने घर वापस आ गया ।
3 महीने तक वह धनोरी बिजली घर के के चक्र लगता रहा लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी उसकी बात सुनने को तैयार ही नही थे और उसे लोकडॉन की बात कहकर भेज देते थे जब मदन पाल निराश हो गया वह उसका कनेक्शन नहीं हुआ तो उसने सैनी महापंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष शिव कुमार सैनी से संपर्क किया और अपनी सारी घटना बताई जिससे शिव कुमार सैनी ने अपनी समस्त टीम के साथ धनोरी बिजली घर का घेराव किया
क्लर्क संजीव नाम ने तत्काल प्रभाव से रसीद काटी और आगे से भविष्य में ऐसी गलती ना करने की बात कही व मदन पाल से अपनी गलती मानी ।
जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष नीटू सैनी प्रदेश महासचिव सुमित सैनी और संदीप सैनी टिंकू जी सचिन सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
क्लर्क संजीव नाम ने तत्काल प्रभाव से रसीद काटी और आगे से भविष्य में ऐसी गलती ना करने की बात कही वह मदन पाल से अपनी गलती मानी ।