हरिद्वार ।।पीपीएन।।आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कनखल मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक जी द्वारा प्रदेश अध्य्क्ष श्री मदन कौशिक जी के कैम्प कार्यालय पर किया गया पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए विधायक प्रतिनिधि मुकेश कोशिक जी ने कहा कि सभी पदाधिकारी वर्तमान सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।
कनखल मंडल अध्य्क्ष मयंक गुप्ता जी एंव मंडल महामंत्री अनिमेष शर्मा जी पुष्पराज कुशवाह जी ओर अनिल पुरी जी की उपस्थिति में
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित लखेड़ा जी के नेतृत्व में नवनियुक्त पदाधिकारियो की घोषणा करी जिसमे,कुंज भसीन,निकुन्ज शर्मा,सोनू लाला,तरुण अग्रवाल, अविनाश शास्त्री, संदीप शर्मा, नरेंद्र कुमार,आकाश यादव,राम कश्यप,कपिल बालियान, अनिल ठाकुर,अनूप जोशी,मनीष शर्मा,विशाल यादव,मेनपाल, दीपक उपाध्याय, हर्षवर्द्धन , ऋषभ गोयल, विजय सिंह कनवाल,अरुण, शिवम शास्त्री, केशव,पुलकित धवन, साहिल शर्मा,अश्विन वर्मा, दीपक कश्यप, जयदेव,अनुभव यादव आदि इन सभी को पार्टी में दायित्व दिए गए।।
रिपोर्ट। बलबीर सिंह/परिपाटी न्यूज मीडिया