संवाददाता-देवेश्वर धीमान/परिपाटी न्यूज मीडिया
बिजनौर पीपीएन। शासन द्वारा जन कल्याणार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बैंक द्वारा अनावश्यक रूप से न करें विलम्ब, पथ विक्रेताओं को रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर निकाय द्वारा संस्तुति पर्याप्त-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा जिला लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जन कल्याणार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बैंक द्वारा अनावश्यक रूप से विलम्ब न करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन द्वारा पथ विक्रेताओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिस धनराशि को उपलब्ध कराने के लिए अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय द्वारा संस्तुति के साथ जो आवेदन आॅनलाईन अपलोड कराए जा रहे हैं, सभी बैंकर्स उसी आधार पर शत प्रतिशत रूप से लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर धनराशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में किसी भी की लापरवाही न बरतें।
जिलाधिकारी आज कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में आज दोपहर 12ः00 बजे आयोजित डीएलआरसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बेरोजगारों, हुनरमंदों और गरीब लोगों को स्वरोजगार के लिए अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रकाश में आया कि लाभार्थी को ऋण उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों की सकारात्मक संस्तुति के बावजूद बैंकर्स द्वारा अनावश्यक रूप से अपने स्तर पर सर्वे आदि की कार्यवाही की जाती है और पात्रता के बावजूद भी लाभार्थी को समयपूर्वक ऋण उपलब्ध नहीं कराया जाता और बहुत से लाभार्थी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने जिला अग्रिणी प्रबंधक को निर्देश दिए कि इस प्रकार प्रवृति पर नियंत्रण स्थापित करें और विभागीय संस्तुति के आधार पर शत प्रतिशत लाभार्थियों का ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन भगवानशरण दास, जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी एंव बैंक शाखा प्रबंधक मौजूद थे।