हरिद्वार।पीपीएन।।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सप्त ऋषि मंडल मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था को लेकर राठी चौक पर हरिद्वार मेयर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि हरिद्वार में सफाई व्यवस्था लचर हो गई है जगह जगह अंधेरा पसरा रहता है लाइट नहीं है नाले साफ सफाई की व्यवस्था लचर हो रखी है मैयर पति अशोक शर्मा केवल नौटंकी दिखा रहा है फोटो बाजी कर रहा है धरातल पर कुछ भी ऐसा काम अब तक इनके द्वारा नहीं किया गया है युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्र कांत पांडे ने कहा कि जब से नगर निगम में ओ सावरे को घोटाला हुआ है तब से अब तक हरिद्वार की मेयर शहर से नदारद हैं हरिद्वार धर्म नगरी से जाना जाता है इस को रोना काल में हरिद्वार की जनता पहले से ही बीमारियों से जूझ रही है डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है सफाई व्यवस्था कहीं भी किसी वार्ड में नहीं हो रही है नालों गंदगी से भरे पड़े हैं शहर में वालों ने लाइटों की व्यवस्था कमी है जिस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है अगर इसी प्रकार से हरिद्वार की मेयर आंख मूंदकर बैठी रही तो युवा मोर्चा आज एक चेतावनी के रूप में प्रदर्शन किया जल्दी नगर निगम हरिद्वार मेंयर कार्यालय का घेराव किया जाएगा महामंत्री अंकुश भाटिया व कमल गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी में देश विदेश से यहां श्रद्धालु आते हैं लेकिन सफाई व्यवस्था लचर व्यवस्था कर रखी है यह श्रद्धालु लोग क्या सोचते होंगे अगर यहां जल सफाई व्यवस्था नहीं हुई तो धर्म नगरी का मान मर्यादा नहीं रखी तो जल्द युवा मोर्चा द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे ने कहा कि अगर नगर निगम मेयर से नहीं संभलता है तो अपना इस्तीफा दें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है लेकिन हरिद्वार की जनता के साथ खिलवाड़ नहीं किया दिया जाएगा, प्रदर्शन में दिनेश पांडे मीडिया प्रभारी विकल राठी गौरव भारद्वाज श्रेया शास्त्री रजत चौहान विदेश चौहान इष्ट देव सोनी अनमोल वर्मा ऋषि चौहान मुकुल गिरी गोकुल डबराल संजू बाबा रूपेश बंसल कुछ दत्ता सनी गिरी मोंटी कंडारी रोशन भारद्वाज अविनाश सिंह सतनाम कुमार विकी अरोड़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट। बलबीर सिंह/परिपाटी न्यूज मीडिया