![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/06/FB_IMG_1623206668053-10-1024x576.jpg)
यह सब बेरोजगारी का परिणाम है, ऐसे ही हालात चलते रहे तो बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
रिपोर्ट-सूरज गूर्जर/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया सहारनपुर
सहारनपुर लॉक डाउन के चलते काम धाम कुछ रहा नही बेरोजगारों की बाड़ सी आ गई है वहीं लोग अब चोरी चकारी के चक्कर में पड़ कर लोगों को पहुंचा रहें है नुकसान ख़बर थाना नगरकोतवाली क्षेत्र के दाल मंडी पुल के निकट गुच्छा मार्केट में स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में दिन दहाड़े मोबाइल फ़ोन चोरी का मामला सामने आया है जानकारी देते हुए दीपमाला कॉस्मेटिक हब के स्वामी पारस भाठला ने बताया की क़रीब दोपहर तीन बजे मेरी पत्नी दीपिका भाठला व दुकान पर काम करने वाला लड़का चीकू व ग्राहक मौजूद थे
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210615-WA0320-792x1024.jpg)
वहीं उसी वक्त दूकान पर एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष के आस पास होगी जिसने काउंटर पर रखे सैमसंग मोबाइल फ़ोन मॉडल ए 10 जिसकी कीमत 14000, रूपये थी को चोरी कर लिया और वहां से चला गया जब ग्राहक को सामान देने के 10 मिनट बाद किसी को फोन करने के लिए दीपिका भाठला ने अपना फ़ोन देखा तो दिखा नही वहीं इसका पता सीसी टीवी फुटेज देखने के बाद पता चला की उस व्यक्ति के द्वारा फोन को काउंटर से चोरी किया गया जिसकी रिपोर्ट थाने में लिखवा दी गई है।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20210615_214819.jpg)