परिपाटी न्यूज़

Home न्यूज़ चैनल थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा 100 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब मय मो0सा0 सहित बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा 100 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब मय मो0सा0 सहित बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा 100 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब मय मो0सा0 सहित बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम व नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के दिशा-निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे थाना रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की चैकिंग करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु जाखन नदी पुल रानीपोखरी पर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग अभियुक्त मंजीत पुत्र चैतराम अब्दुलापुर

मोती टाण्डा थाना बिहारीगढ सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष को मोटर साईकिल पैशन प्लस न0 UK07W-9459 में 100 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब बरामद/ परिवहन करने हुये गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त मंजीत पुत्र चैतराम निवासी अब्दुलापुर मोती टाण्डा बिहारीगढ सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 30 वर्ष, बरामदगी, 100 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब, मो0सा0 पैशन प्लस न0 UK07W-9459, पुलिस टीम, हे0कानि0 300 शशिकान्त, का0 623 शशिकान्त, उक्त सन्दर्भ में थाना रानीपोखरी पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 26/2025 धारा -60/72 Ex. ACT बनाम -मंजीत पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को नियमानुसार मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है ।