परिपाटी न्यूज़

Home न्यूज़ चैनल सोसाईटी की अध्यक्ष रींकी भारद्वाज को समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया

सोसाईटी की अध्यक्ष रींकी भारद्वाज को समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया

सोसाईटी की अध्यक्ष रींकी भारद्वाज को समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया
Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) गांधी शंति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय ओडिशा स्वभिमान संस्थान की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में संस्था सनराईज एजूकेशनल एण्ड कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाईटी की अध्यक्ष रींकी भारद्वाज को समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। यह सम्मान सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुशांत कुमार सावत व पूर्व कुलपति प्रोफेसर बी०सी० त्रिपाठी एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं विश्व ओडिया सोसाईटी के अध्यक्ष किशोर द्विवेदी एवं रीता पात्रा द्वारा संयुक्त रूप प्रदान किया गया। सनराईज एजूकेशनल संस्था अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज, सन 2010 से ही सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाईटी के माध्यम विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी

योजनाओ द्वारा कम्प्युटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, हैण्डी क्राफ्ट का प्रशिक्षण निःशुल्क गरीब व जरूरतमंद लाभार्थियों (महिला व पुरुषों) को कराया जाता है। संस्था अध्यक्ष रींकी भारद्वाज द्वारा इस तरह में कौशल विकास प्रशिक्षण सन्ः 2010 से अब तक निरन्तर

कारवाया जा रहा है। जो कि वर्तमान समय में ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार इत्यादि स्थानों पर कम्प्यूटर, सिलाई, पार्लर इत्यादि प्रशिक्षण निशुल्क कराया जा रहा जारहा है। इस तरह के प्रशिक्षण से युवक युवक्ति‌यों में कौशल निपूर्णता की वृद्धि होती है। एवं इससे रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने में सह‌योग मिलता है।