थाना रानीपोखरी देहरादून पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता/शराब तस्कर को 55 पाउच ट्रेटा पैक देशी शराब बरामद कर किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) वर्तमान मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध प्रभावी व निरोधात्मक कार्यवाही करने के अनुक्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून महोदय* के निर्देशन व अध्यक्षता मे प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाए जाने के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया* के निर्गत दिशा-निर्देश तथा कार्ययोजना के अनुरूप एवंम् क्षेत्राधिकारी महोदय

ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना हाजा पर पूर्व से गठित टीम को *अवैध शराब/ चरस/ गांजा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी व निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश देकर थाना क्षेत्र मे उक्त सन्दर्भ मे प्रभावी चैकिंग कर निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया। गठित टीम के द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र व मुखबिरो को सक्रिय कर उच्च-स्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर थाना रानीपोखरी गेट के सामने सडक पर दिनांक 25.2.25 * को अवैध शराब/मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो तस्करो/व्यक्तियो चैकिंग के दौरान अभियुक्ता कृष्णा देवी पत्नी स्व0 राजे सिह निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून से दौराने चैकिंग 55 पाउच ट्रेटा पैक देशी शराब बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। नाम पता अभियुक्तगण, कृष्णा देवी पत्नी स्व0 राजे सिह निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून , पंजीकरण अभियोग, मु.अ.स.-17/25 धारा-60 आबकारी, अधिनियम बनाम कृष्णा देवी , बरामदगी विवरण (55 पाउच ट्रेटा पैक देशी शराब) पुलिस टीम, म0हे0का0 368 तारावती पाल , म0का0 933 रुपल, अभियुक्ता के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है| अभियुक्ता को नियमानुसार मा.न्या. पेश किया जाएगा । तथा अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी संकलित की जा रही है।