थाना रानीपोखरी देहरादून पुलिस द्वारा 02 वारण्टियो को गिरफ्तार किया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के निर्देशन मे वारण्टियो की गिरफ्तारी कर मा0न्या0 से प्राप्त आदेशिकाओ/वारण्टो का शीध्रता से निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध मे वर्तमान मे जनपद मे प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाए जाने के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देश क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रानी पोखरी द्वारा थाना हाजा पर गठित टीम को मा0न्या0 से प्राप्त आदेशिकाओ/वारण्टो की तामिल व वारण्टियो को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। नाम पता अभियुक्तगण, 01-वारन्टी/

अभि0 नरेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम खैरी गुर्जर बस्ती थाना डोईवाला देहरादून* सम्बन्धित NBW वाद स0-0457/18 धारा-60 Ex Act, 02-वारन्टी/अभि0 दिनेश उर्फ गोलू पुत्र स्व0 रमेश निवासी गोविन्दनगर झुग्गी झोपडी कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून सम्बन्धित NBW वाद सं0 121/2020 धारा- 60 Ex Act, वारण्ट जारीकर्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय ऋषिकेश,देहरादून, पुलिस टीम, थानाध्यक्ष विकेन्द्र चौधरी उपनिरीक्षक विक्रम सिह हे0का0 300 शशीकान्त ,का0 623 शशीकान्त गठित टीम के द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्च स्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 25 फरवरी 2025* को *वारण्टी-गण दिनेश उर्फ गोलू व नरेश उपरोक्त के विरूद्ध  न्यायिक मजिस्ट्रट महोदय ऋषिकेश, देहरादून से वारण्ट निर्गत होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त/वारण्टी उपरोक्त को सम्बन्धित मा.न्या. पेश किया जा रहा है ।