संवाददाता- विक्की जोशी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज) गंज में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ने नेता सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन गुरुदत्त शर्मा ने झंडी दिखाकर किया, इस शोभा यात्रा का उद्देश्य नेता सुभाषचंद्र बोस की महानता और उनके योगदान को याद करना था। नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए, यह यात्रा स्थानीय लोगों के बीच देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने में सफल रही। शोभा यात्रा का आरंभ विद्यालय के प्रांगण से हुआ, जहाँ छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चे तिरंगे झंडे और नेता सुभाषचंद्र बोस के चित्रों के साथ चल रहे थे, जबकि कई छात्र पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। यात्रा में शामिल लोगों ने “जय हिंद” और “सुभाष चंद्र बोस अमर रहें” जैसे नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद की। यात्रा के दौरान विभिन्न दृश्य देखने को मिले जिसमें अहिल्याबाई होल्कर, रानी
लक्ष्मीबाई, भीमराव अंबेडकर, श्रीरामचंद्र, लव कुश, भारत माता और झांसी की रानी आदि उपस्थित रहे। शोभा यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर रुककर स्थानीय निवासियों ने भी इसमें भाग लिया और नेता सुभाषचंद्र बोस के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीश चौहान ने कहा, नेता सुभाषचंद्र बोस हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी जयंती मनाने का यह कार्यक्रम हमें उनके आदर्शों को अपनाने और देश सेवा के प्रति जागरूक होने का अवसर प्रदान करता है। शोभा यात्रा का समापन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुआ, इस कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष भोजराज ने नेता सुभाषचंद्र बोस की जीवनी और उनके संघर्षों के बारे में बताया, जिससे उपस्थित जनसमूह को प्रेरणा मिली। इस प्रकार, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल द्वारा आयोजित शोभा यात्रा ने नगर में एकजुटता और देशभक्ति का माहौल बना दिया, जो सभी के दिलों में नेता जी सुभाषचंद्र बोस के प्रति सम्मान और श्रद्धा को और बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबन्धक आशुतोष अग्रवाल (आशु) ने किया, कार्यक्रम में दिनेश, नरेंद्र, यशपाल, मोनिका धीमान, उपासना शर्मा, सविता, सोनम, मीनाक्षी, राधा और सत्यम शर्मा सहित सहजिला कार्यवाह सनत कुमार, मुनेश , परवीन राजपूत और कुलदीप उपाध्याय इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।