रिपोर्ट- मुनेश चंद शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर
बिजनौर(परिपाटी न्यूज)। चांदपुर रेलवे रोड बसंती देवी धर्मशाला मे उपराज्य प्रमुख माननीय पंडित नरेश शर्मा जी के नेतृत्व मे आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (जन्मदिवस 23 जनवरी 1897 ) व हिंदू हृदय सम्राट माननीय स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी का जन्मदिवस(२३ जनवरी 1926 ) बड़े ही उत्साह के साथ बनाया गया। इस दौरान पंडित नरेश शर्मा ने शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष में जन्मे ऐसे दो महान नेताओं की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता जिन्होंने देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया नेताजी ने आजाद हिंद फौजी की स्थापना कर देश की आजादी में अपना योगदान दिया वहीं दूसरी ओर हिंदुत्व के प्रखर प्रहरी हिंदू हृदय सम्राट माननीय बालासाहेब ठाकरे ने सनातन व हिंदुत्व के लिए अनेकों कार्य किया ऐसे दोनों महान विभूतियों को हम नमन करते हैं। शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बाला साहब ठाकरे को नमन करते हुए कहां कि बालासाहेब ठाकरे भारत के महाराष्ट्र प्रदेश के प्रसिद्ध राजनेता थे।
जिन्होने शिव सेना के नाम से एक प्रखर मराठी वादी दल का गठन किया था। उन्हें लोग बाल केशव ठाकरे भी कहते थे व सामना नामक समाचार-पत्र के माध्यम से हिंदुत्व की आवाज को बुलंद करने का काम करते थे युवा जिला प्रमुख विजय मोहन गुप्ता ने कहां कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस व हिंदू हृदय सम्राट माननीय बालासाहेब ठाकरे ने कभी सत्ता मे ना होते हुए भी महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि भारतवर्ष के संपूर्ण हिंदू समाज के दिलों में राज किया शिवसेना ने हमेशा 80% समाज सेवा व 20% राजनीति के साथ जनता के बीच में कार्य किया भारतवर्ष का प्रत्येक शिव सैनिक व शिवसेना नेता माननीय एकनाथ शिंदे साहेब शिवसेना नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे व जो सपना बाल साहब ठाकरे ने भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र के रूप में देखा था उसे पूर्ण करने के लिए शिव सैनिक सदैव उत्साहित रहेगा।
शिवसेना के तहसील प्रमुख धर्मवीर सिंह तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे की तरह उच्च कोटि का विचार रखने वाला ना कोई हुआ है और ना कोई होगा। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया और बाला साहेब ठाकरे ने देश की गंदी राजनीति से देश को दूर रखने का काम किया। इस कार्यक्रम में उप राज्य प्रमुख पंडित नरेश शर्मा, शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह, आई-टी सेना प्रमुख रितुल शर्मा,जिला उप प्रमुख मुकेश लांबा ,युवा सेवा जिला प्रमुख विजय मोहन गुप्ता, तहसील प्रमुख धर्मवीर सिंह तोमर जिला महामंत्री शोभित गुर्जर, शशि कुमार, अंतरिक्ष कौशिक, रानू ठाकुर, तिलक कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, प्रेम कुमार,राहुल त्यागी, संजीव कुमार प्रजापति, राजवीर अहलावत,पंडित सुनील शर्मा, अंकुर सैनी, संदीप बिल्ला, विकास सैनी, बृजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह कश्यप, अरुण कश्यप, पुलकित कुमार त्यागी, बंटी शेरावत, सतीश चौधरी, आदि मौजूद रहे।