राजवीर सिंह तोमर
हरिद्वार ( परिपाटी न्यूज़) । गत दिवस नगर के मुख्य समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा की पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ भी एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य के साथ मनायी गयी |
उन्होंने औपचारिक धूम धाम के बिना सनातनी परम्परा का निर्वाह करते हुए भजन संध्या के आयोजन के साथ अपनी वैवाहिक वर्षगांठ मनाई |
गत दिवस कनखल स्थित कपिल वाटिका में आयोजित पाहवा जी की वैवाहिक गोल्डन जुबली की विशेषता यह रही कि उन्होंने इस आयोजन को अपनी ख्याति का माध्यम न बनाकर इस अवसर पर एक कन्या का विवाह कर उसे सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बना दिया | इस अवसर पर आयोजित की गयी भजन संध्या का शुभारम्भ भी भारतीय आध्यात्मिक परम्परा का निर्वाहन करते हुए शंखनाद के साथ किया गया | विद्वान ब्राह्मणों के एक दल के द्वारा शंखनाद के अवसर पर मंत्रोच्चारण कर शास्त्रीय विधि विधान का पालन करते हुए भजन स्नाध्या का शुभारम्भ कराया गया | इस वैवाहिक समारोह में पूज्य महामंडलेश्वर, संत समाज एवं महात्माओं ने उपस्थित रहकर पाहवा परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया |
समारोह में समाज के प्रबुद्ध व्यक्ती, राजनेता, शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति, धार्मिक संस्थाओ के परमाध्यक्षों कि गरिमामयी उपस्थिति रही l
एक अनूठे और अनुकर्णीय अंदाज में मनाई गयी एक ख्यातिलब्ध समाजसेवी की पचासवीं वैवाहिक वर्षगाँठ सम्पन्न हुई l