देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक सैनी के द्वारा निशुल्क चिकित्सा सिविर लगाया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) विकास नगर में सिटी क्लिनिक किसी ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में 80 से अधिक मरीजो ने अपनी जांचे कराई। मरीजों को इस शिविर में दवाइयां वितरण की गई।सिटी क्लिनिक के सीनियर जनरल फिजिशियन डॉ अशोक सैनी ने कहा कि इस निशुल्क शिविर के आयोजन से क्षेत्र वासियों को अत्यधिक लाभ हुआ है।धन के अभाव में जो व्यक्ति अपना इलाज नहीं कर पाए उनको हमारे इस शिविर के माध्यम से उचित इलाज एवं दवाइयां वितरित की जाती है।यह हमारे द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनोखी पहल है।हमारे द्वारा पिछले महीनो में भी चिकित्सा

शिविर का आयोजन किया गया था।जूनियर चाइल्ड एंड जनरल फिजिशियन डॉक्टर विवेक सैनी ने सभी मरीज को चिकित्सा के साथ-साथ सर्दी के मौसम में अपने आप को बचाए रखने की सलाह दी।इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से मरीजों ने मधुमेह,यूरिक एसिड, दाद,खाज,खुजली,अर्थराइटिस, गठिया,कमर दर्द,सर्वाइकल आदि बीमारियों के उपचार हेतु परामर्श लेकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त की।देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सिटी क्लिनिक के वरिष्ठ चिकित्सक और देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक सैनी चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं।इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे।चिकित्सा शिविर में प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एड.आशीष राष्ट्रवादी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनमोल सैनी,डॉ अभिषेक सैनी, मास्टर मामचंद सैनी,डॉ छवि सैनी,रोहित,सुनील विनय,सुधा,मीना,सविता आदि उपस्थित रहे।