गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास

Spread the love

गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के द्वारा जारी दिशा-निर्देशो के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक  जेoआर जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल  ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में टिहरी गढ़वाल ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा दिनांक

09.12.2024 को ऑपरेशन स्माइल टीम अभियान के तहत टीम प्रभारी के दिशा निर्देशन में जानकी पुल, अस्था पथ, नाव घाट, व होटल/धर्मशालयो में गुमशुदाओ की खोजबीन/तस्दीक की जा रही है। टीम राम झूला के पास होटल, दुकानो, अश्रम आदि में गुमशुदाओ की तलाश मे चेकिंग कर रही थी तो राम झूला के पास एक बालक दिखाई दिया जो एक आने जाने वाले रात्रीयों से बोल रहा था की सर में यहा गाइड का काम करता हूँ आपको ऋषिकेश घुमा देता हूँ जब टीम बालक के पास गयी तो वो बालक पास आया जब टीम ने उससे बात की बेटा तुम स्कूल क्यू नही जाते और यह गाइड का काम क्यू कर रहे हो तो बालक बोला मैंने स्कूल जाना छोड़ दिया है । बालक के पास एक मोबाइल भी था जब मोबाइल चेक किया गया और मोबाइल से बालक की माँ का नंबर निकाल कर बात की गयी और उनसे पूछा गया आपका बेटा राम (काल्पनिक) कहा है ।

बालक की मां ने बताया कि मेरा बेटा करीब 10/12 दिन से घर में नही आया मैंने उसको काफी जगह खोजा परंतु वो नही मिला मेरे पति का 3 साल पहले हार्ट अटैक से देहांत हो गया है और तभी से मेरा बेटा भी नशे का आदि हो चुका है । बच्चे का विवरण ,राम ( काल्पनिक) उम्र 16 वर्ष S/O स्वर्गीय दिनेश R/O नेपाली फार्म देहरादून। आप्रेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल । (1) टीम प्रभारी S.I अनिरुद्ध मैठाणी। (2) HC निशांत 3 इंदु रानी इसको स्कूल मे भी डाला परंतु से स्कूल से भी भाग गया मेरा बेटा कहा है सर बेटे की माँ को राम झूला बुलाया गया और बेटे को माँ के सुपुर्द किया गया ।