रिपोर्ट – अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) सिटी पुलिस व ANTF के संयुक्त ऑपरेशन में हासिल हुई एक और सफलता, बाइक सवार तस्कर के कब्जे से करीब 52 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू बरामद, हरिद्वार में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार प्रयासरत है। लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में हरिद्वार कोतवाली व A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने सघन चैकिंग अभियान
चलाकर तुलसी चौक के पास बने पार्क के पास से नशा तस्करी कर रहे बाइक सवार शहजाद को दबोचते हुए उसके कब्जे से करीब 52 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू बरामद करते हुए नियमानुसार जेल भेजा गया। विवरण आरोपित- शहजाद पुत्र इशाक निवासी ग्राम सिकरौडा भगवानपुर जनपद हरिद्वार।