15 वाहनों के चालान किए गए जो स्कूली बच्चों का परिवहन कर रहे थे और 2 वाहन सीज किए गए

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों का परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध दिनांक 29.11.24 को विशेष अभियान चलाया गया। 15 वाहनों के चालान किए गए जो स्कूली बच्चों का परिवहन कर रहे थे और 2 वाहन सीज किए गए। 1 स्कूल वैन और 1 ई रिक्शा बिना फिटनेस के स्कूली बच्चे ले जाते पाए गए जिनका

चालान करके सीज किया गया। अधिकांश स्कूली वाहनों के चालान बिना फर्स्ट एड बॉक्स, बिना अग्निशमन यंत्र, बिना VLTD आदि अभियोगों में किए गए। इसके अतिरिक्त निम्नानुसार चालान किए गए। कुल चालान 27, कुल सीज वाहन 6, अभियान गुमानीवाला, नेपाली फार्म, रानीपोखरी, लाल टप्पर, छिद्रवाला, भनियावाला आदि स्थानों पर चलाया गया। अभियान में विजेंद्र प्रसाद, परिवहन सहायक निरीक्षक, जय प्रकाश परिवहन आरक्षी, सतेंद्र प्रवर्तन चालक, अमन परिवहन आरक्षी आदि उपस्थित थे।अभियान आगे भी जारी रहेगा।