पीपीन /सौरभ /नई टिहरी
प्रदेश के कृषि मंत्री सबोध उनियाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेटर हेतु चयनित जगह का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सीएचसी को 100 बेड का कोविड केअर सेंटर बनाने जा रहे है। कोविड केअर सेंटर में कोरोना के बाद भी जनपदवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलती रहे इस हेतु चिकित्सालय में आवश्यक उपकरणों के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपये दिए जाने की भी बात कही।
उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के उपचार हेतु चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेटर (ऑक्सीजन प्लांट) भी स्थापित किया जाएगा। श्री उनियाल ने चिकित्सालय को कोविड केअर सेंटर के रूप में ढालने के लये आवश्यक सभी तैयारियों को समय से पूरा करने हेतु जिलाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि खड़ी ने कोविड केअर सेंटर बन जाने से लोगो को नरेंद्रनगर की दूरी नापने से भी निजात मिलेगी।मौके पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र, प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, डॉ जगदीश जोशी आदि उपस्थित थे।