सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर मास इत्यादि मिलने चाहिए : मैथानी

Spread the love

रिपोर्ट- अजय सिंह यादव ब्यूरो चीफ कानपुर /परिपाटी न्यूज़ मीडिया

कानपुर पीपीएन। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी विधानसभा अंतर्गत, सबसे बड़े रफाका नाला के सफाई कार्यक्रम को, नगर आयुक्त से वार्ता उपरांत,आज प्रारंभ कराया।


विधायक ने बताया की आने वाले बरसात के पहले,यह नाला पूरी तरह साफ होने से,मस्वानपुर, रावतपुर एवं गणेश नगर आदि के लगभग 50 हजार से अधिक, निवासी जनों को,जल भराव से, राहत मिलेगी।
रफाका नाला,मसवानपुर के सफाई स्थल में,विधायक ने स्वयं मौके पर जाकर,सभी सम्मानित सफाई कर रहे कर्मियों को,मास्क और सैनिटाइजर देकर,उनके उत्साह को भी बढ़ाने का काम किया।
विधायक ने कहा कि कोरोना कालखंड के ऐसे संकट की घड़ी में धन्य है यह,समर्पित सफाई कर्मी,
उनको हम सैल्यूट करते हैं


विधायक ने जोनल अधिकारी से कहा कि,सभी सफाई कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराएं। जिससे उनके ऊपर,इस संक्रमण से बचाओ भी बना रहे।
उक्त अवसर पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी के साथ,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय सिंह तथा गंगाराम कश्यप एवं दीपक सिंह आदि स्थानीय लोग भी थे।

Leave a Comment