पीपीएन/ सौरभ कुमार/ऋषिकेश:-
राजकीय चिकित्सालय में लगने वाली वेंटिलेटर को संचालित करने में हिमालयन हॉस्पिटल के चिकित्सक व टेक्नीशियन करेंगे सहयोग-अनिता ममगाई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री ,हिमालयन हॉस्पिटल व भरत मंदिर परिवार का जताया आभार*ऋषिकेश- हिमालयन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं टैक्नीशियन ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में वेंटिलेटर को संचालित करने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा वेंटिलेटर की टेक्निकल जानकारियां भी विशेषज्ञों द्वारा सरकारी अस्पताल के स्टाफ को दी जाएगी। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बताया हिमालयन हॉस्पिटल के कुलपति डॉ विजय धस्माना से की गई वार्ता के पश्चात उनके द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की सांसद निधि से ऋषिकेश के एस पी एस हास्पपिटल में लगने वाले वेंटिलेटर रों को संचालित कराने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन महापौर को दिया गया है। इस बाबत राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी सी एम एस द्वारा दो दिन पूर्व हिमालयन हॉस्पिटल के कुलपति को एक पत्र प्रेषित कर उनसे ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में लगने वालेवेंटिलेटर को संचालित करने में सहयोग का आग्रह किया गया था। बुधवार की दोपहर नगर निगम महापौर ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कोविड 19 की दूसरी लहर में ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में वेंटीलेटर की समस्या से अनेकों गंभीर रोगियों को जूझना पड़ रहा था जिसको देखकर उनके द्वारा भरत मंदिर परिवार के मुखिया हर्षवर्धन शर्मा से उनके द्वारा स्थापित किए गए ऋषिकेश कोविड फाऊंडेशन के माध्यम से इस गंभीर समस्या के निस्तारण के लिए सहयोग की बात की गई थी जिसको लेकर उनके द्वारा दिए गए सकारात्मक सहयोग के चलते राजकीय चिकित्सालय मे भरत मंदिर के महंत वत्सल महाराज व प्रभारी सीएमएस की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान तय किया गया कि ऋषिकेश में लगने वाले वैंटिलर के टेक्नीशियन की समस्त सैलरी का खर्च ऋषिकेश कोविड फांंऊडेशन करेगी।
महापौर ने जानकारी दी इस संदर्भ में उनके द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को भी पत्र लिखकर उनसे पांच वेंटिलेटर ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में लगाए जाने की मांग की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा तुरंत सांसद निधि से पांच वेंटिलेटर के लिए लिए करीब साढे साठ लाख की राशि अवमुक्त भी करा दी गई है।जिसके लिए महापौर ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल का विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने इस गंभीर समस्या में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए हिमालय हास्पपिटल के कुलपति डा विजय धस्माना व श्री भरत मंदिर परिवार को साधुवाद दिया है।