भूपेश शुक्ला
लखीमपुर (परिपाटी न्यूज़) खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में दो लोगों की जान लेने वाला बाघ अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। वन विभाग की टीम मादा हाथियों की मदद से इलाके में कॉम्बिंग कर रही है। लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव इमलिया और मूड़ा अस्सी में दहशत का पर्याय बने बाघ को पकड़ने के लिए वन
विभाग अब दुधवा की दो मादा हाथियों की मदद ले रहा है। गुरुवार को सुलोचना और डायना मूड़ा अस्सी गांव पहुंची। वनकर्मी और बाघ को बेहोश करने वाले चिकित्सकों ने हाथियों पर बैठकर कॉम्बिंग करना शुरू किया। मूड़ा अस्सी के करीब गन्ने के खेत के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ाया गया, जिसमें बाघ नजर आया, लेकिन गन्ना घना होने के कारण बाघ को बेहोश नहीं किया जा सका। शुक्रवार को बारिश के कारण अभियान में दिक्कत आ रही है। फिलहाल इलाके में दहशत बनी हुई है।