रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)नूरपुर, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा भरने के लिए स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उधमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान कार्यक्रम में शामिल होने पर विशेष रूप से बल दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं को स्वावलंबी बनने की अनेक

जानकारियों से अवगत कराया गया । देश में स्वरोजगार करने वाले लोगों का उदाहरण देकर प्रेरित भी किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के सह प्रांत संयोजक प्रशांत महर्षि ने कौशल विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनने के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य में स्वरोजगार प्रारंभ कर स्वावलंबी बनकर नौकरी देने वाले व्यक्ति बनना है ना की नौकरी के लिए लाइन लगाकर खड़े रहने वाला। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय वत्स में भारत स्वावलंबी अभियान के विषय में स्कूली छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि विश्व में भारत की

अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर की है ।हमें शिक्षा के साथ-साथ अपने कौशल को भी मजबूत करने की आवश्यकता है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी बनाने में भारत सरकार की इस अंगूठी पहल को सराहते हुए कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान के दूरगामी परिणाम एक दिन हम सबको देखने को जरुर मिलेंगे । भारत सरकार का यह कदम विकसित भारत की ओर बढ़ने वाला एक कदम है, जो मिल का पत्थर साबित होगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी । छात्र – छात्राओं को इससे सीख लेकर भविष्य के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। चंचल कटारिया के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के सह जिला संयोजक सतीश त्यागी, संजीव डबास, नीरज त्यागी, अनुराग शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, अजय चौहान, प्राची चौहान, तरुण गर्ग आदि उपस्थित रहे।