साथी फाउंडेशन द्वारा उजाला हॉस्पिटल मुरादाबाद के तत्वाधान में स्वास्थ्य सेमिनार का हुआ आयोजन

Spread the love

रिर्पोट- शुभम वालिया

बिजनोर (परिपाटी न्यूज) धामपुर- उजाला सिग्नेस ब्राइट स्टार हॉस्पिटल व साथी फाउंडेशन के तत्वाधान में एक स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ रूपेश सक्सेना ने कहा कि सीने में दर्द के साथ भारीपन हो या सांस लेने में दिक्कत तो ख़ुद डॉक्टर न बनें बल्कि चिकित्सक से तुरंत ही परामर्श लें, कई मामलो मे देखा गया है कि माइल्ड अटैक की स्थिति को लोग गैस आदि की समस्या मान लापरवाही कर जाते हैं जिसका नतीजा भयंकर होता है, उन्होंने कहा कि अब जवान लोगो मे भी दिल की बीमारी देखने को मिल रही है जिसकी वजह उनका रहन सहन, लापरवाह खान-पान है उन्होने महिलाओ के बारे मे कहा कि महिलाओ के ब्रेस्ट में यदि कोई गांठ आदि हो या

फिर उन्हें निजी अंग से किसी तरह का असामान्य डिस्चार्ज होता है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह ले क्योकि महिलाओ मे ब्रेस्ट कैंसर के अलावा सर्वाइकल कैंसर के भी मामले काफी मिल रहे है, कई बार देखा जाता है कि हार्ट अटैक आने के कई-कई घंटे बाद लोग हम तक इलाज के लिए पहुंचते हैं लेकिन तब तक उनका काफी नुकसान हो गया होता है ऐसे में जरूरी है कि जिस समय हार्ट अटैक की बात जानकारी में आये तुरंत ही चिकित्सक को दिखाया जाए, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अटैक के बाद थोड़ा लंबे समय में मिलने वाला इलाज उतना असरकारी नही हो पाता है और रोगी को बचाना मुश्किल हो जाता हैजिम जाएं पर प्रोटीन से बचे डॉक्टर रूपेश ने बताया कि उनके सामने कई नौजवानों के मामले ऐसे आ रहे हैं जिन्हें कम उम्र में ही अटैक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमे जिम जाने वाले युवा तक शामिल है राय दी कि बॉडी बनाने के लिए प्राकृतिक स्रोतो को छोड़कर प्रोटीन, क्रीएटिनिन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें,कार्यक्रम में अतिथि नगरपालिका चेयरमैन धामपुर चोधरी रवि कुमार सिंह ने भी ऐसे कार्यक्रमो की प्रसांगिकता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में व्यापारी नेता जावेद रहमान शम्सी, सरदार सतवंत सिंह सलूजा, वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार सत्यराज, शहबाज़ अनवर ने भी विचार प्रस्तुत किए, प्रेस क्लब धामपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद अंसारी व सचिन अग्रवाल अध्यक्ष पत्रकार संघ धामपुर, मशहूर शायर इरशाद धामपुरी को साथी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया साथ ही सुहैल डिजाइनर फाउण्डर साथी फाण्डेशन ने बताया कि स्वास्थ्य पर चर्चा कार्यक्रम का अयोजन लोगो को जागरूक एवं अपने आपको स्वस्थ रखना व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना गरीबों तक कैसे पहुचें हैकार्यक्रम में सभासदगण संतोष राजपूत, वसीम अकरम, नदीम अहमद, तसलीम दरोगा, मुशाहिद कुरैशी, अकबर दिवाना, मुंशी नसीम अहमद, मौ. आजम एवं अब्दुल बारी आदि रहे कारी नौशाद ने गजल पेश की सफल संचालन मशहूर शायर इरशाद धामपुरी ने किया, सुहैल डिजाइनर व नवीन कुमार मार्केटिंग मैनेजर ने सभी का आभार व्यक्त किया