डिजिटल सेवा केन्द्र खुलवाने एवं टावर लगवाने के नाम पर देशभर में करोड़ो की ठगी

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) डिजिटल सेवा केन्द्र खुलवाने एवं टावर लगवाने के नाम पर देशभर में करोड़ो की ठगी करने वाले गैंग के एक अन्य सदस्य को उत्तराखंड पुलिस ने किया आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार। कोतवाली चमोली पर डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर लगभग 36 लाख 78 हजार रुपये की ठगी के मामले में अभियुक्त रिफाकत अली निवासी उत्तर प्रदेश को पुलिस टीम द्वारा कुछ दिन पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका

है। मामले से जुडे एक अन्य वांछित आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, आरोपी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ्तार से बच रहा था। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं सटीक जानकारी के आधार पर दिनांक 24.09.24 को थाना ट्रांस यमुना आगरा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ठगी करने वाले गिरोह को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था।