उत्तराखंड ब्रेकिंग : खनन पर उत्तराखंड शासन की नई नियमावली, अवैध खनन पर सख्त प्रावधान लागू

Spread the love

खनन पर उत्तराखंड शासन की नई नियमावली, अवैध खनन पर सख्त प्रावधान लागू

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) उत्तराखंड शासन ने खनन गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए नई नियमावली जारी की है। यह नियमावली खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत बनाई गई है, जिसका उद्देश्य अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को रोकना है। नियमावली के अनुसार, खनिज परिवहन करने वाले सभी वाहनों पर GPS अनिवार्य किया गया

है, और धर्मकांटा को विभागीय ई-रवन्ना पोर्टल से जोड़ा जाएगा। अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर जुर्माना बढ़ाकर 5,000 रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक किया गया है, जिसमें वाहन के प्रकार के अनुसार जुर्माने की राशि तय की गई है।इसके अलावा, बिना वैध दस्तावेजों के खनिज परिवहन करने वाले वाहन मालिकों और संबंधित स्टोन क्रेशर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।