कप्तान के कड़े निर्देशों पर की जा रही वाहन चेकिंग के आ रहे सार्थक परिणाम बिन नंबर मो0सा0 पर गौमांस तस्करी करते 2 दबोचे

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) थाना कलियर पुलिस द्वारा ग्राम मुकर्रबपुर में दौराने चैकिंग बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर मो0सा0 पर सवार 02 संदिग्ध को गौमांस के साथ पकड़ा। पूछताछ के पश्चात आरोपियों की निशांदेही पर एक घर पर दबिश दी तो अंधेरे का फायदा उठाकर घर की छत से कुछ व्यक्ति फरार हो गये। टीम ने घर के बरामदे से लगे बाथरूम में लगभग 100 किग्रा गौमांस

व गोकशी के उपकरण बरामद किए। पकड़े गए आरोपी- गुलबहार पुत्र हनीफ निवासी अलीपुर बहादराबाद हरिद्वार, तनवीर पुत्र नसीम निवासी मुक़र्बपुर, पिरान कलियर हरिद्वार, उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश के साथ-साथ विधिक कार्यवाही की जा रही है।