नगर निगम ऋषिकेश द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किए गए

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश

ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) कृपया अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित होकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को सफल बनाएं तथा ऋषिकेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग दें। 1-गंगा सफाई अभियान ,दिनांक 25 सितंबर 2024 समय 10:00 बजे त्रिवेणी घाट विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं नगर वासीत्रिवेणी सेना 2-युवाओं के साथ सफाई अभियान हनुमान मंदिर से कोयल घाट कोयल घाटी से एम्स बैराज आईएसबीटी ऋषिकेश समय 12:00 बजे दिनांक 25 सितंबर 2024 राजकीय पीजी कॉलेज, एआई आईएमएस तथा इंटर कॉलेज की छात्र छात्राएं नगर वासीत्रिवेणी सेना 3- स्वच्छता ही सेवा साइकिल रैली, नटराज से श्यामपुर बाईपास- मार्केट -वापसी नटराज ,दिनांक 26 सितंबर 2024 समय प्रातः 6:00 बजे,NCC, NSS और साइकिल क्लब Rishikesh ,4- स्वच्छता ही सेवा चित्रकला प्रतियोगिता, दिनांक 26 सितंबर 2024, समय 10:00 बजे ,स्थान -राजकीय

पीजी कॉलेज ऋषिकेश ,प्रत्येक विद्यालय से दो छात्र छात्राएं तथा सीनियर लेवल पर ओपन कैटेगरी में कोई भी चित्रकार भाग ले सकता है।, 5- कल्चरल फेस्ट दिनांक 26 सितंबर 2024 समय 12:00 बजे राजकीय पीजी कॉलेज ऋषिकेश ऑडिटोरियम विद्यालयों से एक-एक साँस्कृतिक कार्यक्रम त्रिवेणी सेना 6-सैनिटेशन एवं हाइजीन कैंप दिनांक 26 सितंबर 2024 समय 11:00 बजे, एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ओपन फॉर ऑल, 7- ब्लैक स्पॉट का ट्रांसपोर्टेशन, चंद्रेश्वर नगर, काले की ढाल,इंदिरा नगर, पुराना रेलवे स्टेशन ,केवलानंद चौक दिनांक 25 सितंबर 2024, समय 12:00 बजेसमस्त कॉलोनीवासी एवं स्कूल ,समस्त नगर वासियों की सक्रिय भागीदारी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए अति आवश्यक है। कृपया अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।